LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आरके महिला कॉलेज में एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

  • छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्त संग्रह किया

गिरिडीह। शहर के न्यू बरगंडा स्थित आरके महिला कॉलेज परिसर में शनिवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर एनएसएस द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी व श्रेया क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्त संग्रह किया। इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव सिन्हा, राखी सिन्हा, सौमित समन्ता के साथ-साथ कई छात्राओं ने रक्तदान किया।

इस बाबत प्रभारी प्रोफेसर्स प्रो0 सुशील राय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई दान नहीं हो सकता है। सबों को अपने परिवार में यह परम्परा बनाने की जरूरत है कि वो कम से कम वर्ष में एक बार रक्त दान करें। वहीं रेडक्रॉस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा और वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव ने कहा कि रक्त की कमी से जूझ रहे है मरीजो को हर हाल में रक्त मुहैया कराने को लेकर रेडक्रॉस कृतसंकल्पित है। कहा कि खून का कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए रक्तदान करने को लेकर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है।

मौके पर पूर्व प्रचार्या गीता डे, डॉ निवेदिता चौधरी, डॉ नीलम कुमारी, डॉ अनुज कुमार, प्रो0 नम्रता तिर्की, ब्लड बैंक के संत कुमार, सुधीर कुमार पासवान, रंजीत कुमार, रमेश यादव, विमल मिश्रा, राजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons