रफ्तार नहीं हो रहा कम, शनिवार को गिरिडीह में आएं 170 नए मामले, तीन की हुई मौत
गिरिडीहः
संक्रमण का रफ्तार गिरिडीह में कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ो पर गौर करें। तो शनिवार को 170 नए मामले सामने आएं। वहीं तीन की मौत हुई। जिसमें धनवार के संक्रमित के अलावे शहर के महिला की मौत हुई। तो संक्रमण के कारण ही तीसरी मौत एक व्यक्ति का सदर अस्पताल में हुआ। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धनवार के संक्रमित की मौत शहर के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुआ। वहीं महिला की मौत कोविद सेंटर में हुआ। तीनों के शव को शहर के श्मसान भूमि में कर दिया गया। इस बीच शनिवार को आएं संक्रमितों के 170 नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या साढ़े 850 सौ के करीब पहुंच गया है। वैसे बीमारी से शनिवार को कोई संक्रमित को डिस्चार्ज नहीं किया गया। और ना ही किसी का रिपोर्ट ही निगेटिव आया।
इधर शनिवार को आएं मामलों की संख्या इस बार भी सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण इलाकों से ही है। जबकि बगोदर से 26, तो बेंगाबाद से 13, बिरनी से 4, डुमरी से 16, जमुआ से 16, गांडेय 13, गांवा 10, पीरटांड से 6 और तिसरी से 1 तो धनवार से 2 नए मामले शामिल है। स्वास्थ विभाग नए संक्रमितों की पहचान करने में जुटा हुआ है। तो इन संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों की पहचान में स्वास्थ विभाग लगा हुआ है।