नगर निगम द्वारा संचालित दुकानों का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में दुकानदार
- माले नेता ने मामले को लेकर दी प्रदर्शन की चेतावनी
गिरिडीह। नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में संचालित दुकानों का मनमाना तरीके से किराये में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में जहां एक ओर शनिवार को दुकानदारों ने बस स्टैंड में बैठक की और सीएम के नाम पत्र लिखा। वहीं माले नेता राजेश सिन्हा ने भी मामले को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। माले नेता ने कहा कि बोर्ड की बैठक में बड़े जनप्रतिनिधियों के साथ साथ वार्ड पार्षद भी होते है। लेकिन जनता की राहत की बात करने वाले को बड़े प्रतिनिधि और मैनेजमेंट को इग्नोर करके होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी करने का कार्य किया गया है। कहा कि हॉल्डिंग टैक्स में तीन गुणा बढ़ोतरी करने के बाद टोटो व ऑटो का रोज का टैक्स बढ़ाया गया, सब्जी ठेला वाले का रोज का टैक्स बढ़ाया गया, लेकिन स्थानीस जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई विरोध नही किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप नप अधिकारियों को मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे टैक्स के नाम पर लोगों को दोहन कर रहे है।