बगोदर के संतरुपी गांव से अपहृत जमीन कारोबारी का अब तक कोई सुराग नहीं, पांच जिलो में हो चुकी है छापेमारी
गिरिडीहः
बगोदर के संतरुपी और गेंदा गांव के बीच से जमीन कारोबारी श्मशेर आलम का अपहरण हुए तीन दिन गुजर चुके है। लेकिन कारोबारी और उनके अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग अब तक हाथ नहीं लगा। जबकि पुलिस संदेह के आधार पर अब तक दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वैसे पुलिस का दावा है कि शुक्रवार को पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे है। लिहाजा, जल्द ही जमीन कारोबारी अपहरण कांड का खुलासा कर लिया जाएगा। हालांकि मंगलवार की शाम जब अपहरणकर्ताओं ने जमीन कारोबारी का अपहरण पिस्तौल के बल पर किया था। तो उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने एक अपराधी के मुंह से बोलते हुए सुना कि जमीन कारोबारी किडनी बेंचने का धंधा करता है। इसलिए पूछताछ के लिए लेकर जा रहे है। इतना कहते हुए बोलने वाले अपराधी ने एक रांउड हवाई फांयरिग किया। और कारोबारी को लेकर फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस उस एंगल से भी अनुसंधान की। लेकिन अनुसंधान में किडनी बेंचने को लेकर कोई तथ्य सामने नहीं आया। क्योंकि जमीन कारोबारी के पिता एक ग्रामीण चिकित्सक है। लिहाजा, अपहरण के इस वारदात को पुलिस पूरी तरह से जमीन कारोबार से ही जुड़ रही है। वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो एसपी के निर्देश पर गठित पांच टीम बगोदर से सटे पांच जिलों हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिलों के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर चुकी है। इतना ही नही इन जिलों के जंगली इलाकों को भी खंगालने में पांच टीमें जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हजारीबाग के विष्णगुढ़ के जंगल में अब तक सबसे अधिक छापेमारी पुलिस कर चुकी है। यह अलग बात है कि हासिल कुछ नहीं हुआ। लेकिन अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में पांचों टीम ने पूरी ताकत झोंक रखा है।