LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुखिया पर पैसों के लिए पशु शेड नही देने का लगाया गया आरोप

  • गंभीर बीमारी से ग्रसित है लाभुक

गिरिडीह। गावां प्रखण्ड अंतर्गत बादीडीह पंचायत के नावाडीह निवासी प्रकाश यादव ने गावां प्रभारी बीडीओ को आवेदन देकर बताया कि वे डायलिसिस मरीज है और मेरा घर पूरी तरह गिर गया। जिससे न मुझे रहने के लिए घर बचा है और न ही मेरे जानवर को रहने के लिए घर बचा है। पशुशेड के लिए ऑनलाइन अप्लाय करवाये थे। मगर मुखिया अपने आईडी से नही छोड़ रहा है। मुखिया से पूछे जाने पर पैसा का मांग करता है। हमारे पास डायलिसिस करवाने के लिए पैसा नही है। ऐसे में पशुशेड के लिए मुखिया को पैसा कंहा से दे।

उन्होंने बीडीओ व उपायुक्त महोदय से मांग करते है कि मेरा घर आकर मेरी हालत देखे व मेरा घर देखे और मुझे रहने के लिए एक पीएम आवास व पशुआंे को रहने के लिए पशुशेड दें। इधर प्रकाश यादव की पत्नी राधा देवी ने कहा कि मुखिया से जब भी बात करते है तो उन्होंने 20 हजार रुपये का मांग करता है जो वे देने में असमर्थ है।

इधर मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने बताया कि तत्कालीन प्रभारी बीडीओ रामगोपाल पांडेय व बीपीओ अजित चौधरी द्वारा बादीडीह पंचायत में घूम घूम कर जिसके घर पशु था उसे पशुशेड दिए है। जिसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया उसके बाद कुछ बिचौलियों द्वारा गेली होटल गिरिडीह में बैठकर पशु शेड का ऑनलाइन करवाया है। मगर अभी बीडीओ द्वारा पशुशेड ऑनलाइन करने का निर्देश नही मिला है। अगर सरकार द्वारा पशुशेड पुनः करने निर्देश मिलेगा तो सबसे पहले पशु शेड प्रकाश यादव को देंगे वहीं पीएम आवास के लिस्ट में उनका नाम आया है उन्हें पीएम आवास का भी लाभ दिया जाएगा। मेरे उपर पैसे लेने का आरोप जो लगाया गया वह बेबुनियाद है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons