LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नए साल का जश्न हुआ फीका, होटल व रेस्टूरेंट में न्यू ईयर सेलेब्रेशन नहीं होने से गिरिडीह में रही मायूसी

पर्यटन स्थलों में सैलानियों की रहेगी भीड़, सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने की तैयारी

गिरिडीहः
नए साल 2021 के आगमन में अब महज चंद घंटे ही बचे हुए है। लेकिन नए साल का कोई उत्साह गिरिडीह में नजर नहीं आ रहा। क्योंकि हर साल शहर के जिन नामचीन होटलों और रेस्टूरेंट में नए साल के उत्साह में जश्न होता था। उन होटलों और रेस्टूरेंट प्रबंधकों ने तीन दिन पहले किसी न्यू ईयर सेलेब्रेशन के आयोजन को टाल दिया। होटल प्रबंधकों का स्पस्ट कहना है कि खतरा टला नहीं है। अब हर रोज वायरस के नए स्वरुप से जुड़ी खबरों को देखने और पढ़ने के बाद डर लगता है। ऐसे में इस साल न्यू ईयर सेलेब्रेशन के आयोजन को ही स्थगित कर दिया गया है। जबकि हर साल शहर के कई नामचीन होटल प्रबंधकों द्वारा जश्न-ए-न्यू ईयर का आयोजन होता था। जिसमें बड़े पैमाने पर युवा वर्ग के साथ शहर के लोग भी फैमिली के साथ नए साल के जश्न में शामिल होते थे। गुजरते साल के अंतिम दिन गुरुवार को शहर के करीब छह होटल और रेस्टूरेंट को खंगाला गया। इसमें होटल आर्बिट, होटल निखर, गैली इंटरनेशनल, होटल वृदांवन, गार्डेन व्यू, होटल मीर के अलावे मधुबन वेजिस समेत अन्य शामिल है। इन होटलों और रेस्टूरेंट के प्रबंधकों ने स्पस्ट तौर पर कहा कि कोरोना के कारण ऐसे आयोजन पर पांबदी लगाएं गए है। फिलहाल प्रशासन की और से कोई पांबदी नहीं है। लेकिन रह-रह कर कोरोना और इसके नए स्ट्रेन की चर्चा है। ऐसे में न्यू ईयर के सेलेब्रेशन का जोखिम उठाना उचित नहीं है।


मधुबन वेजिस के संचालक प्रमोद कुमार और होटल निखर के संचालक साहिल गुप्ता ने कहा कि कुछ दिनों पहले तक आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही थी। लेकिन तीन दिन पहले स्थगित किया गया है। बहरहाल, नए साल के जश्न का आयोजन नहीं होने से जहां लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा है। इधर होटल व रेस्टूरेंट प्रबंधकों में भी मायूसी इस बात को लेकर है कि हर साल उनके होटलों में आयोजन होते थे। वह इस बार नहीं होगा। वहीं दुसरी तरफ नए साल का जश्न मनाने के लिए ही लोग अब एक सप्ताह पहले से शहर समेत जिले के पर्यटन स्थलों की तरफ रुख कर रहे है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को नए साल का पहला दिन पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार होगा। इधर नए साल के पहले दिन के मौके पर जिले के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ होना तय माना जा रहा है। सैलानियों की भीड़ को देखते ही पुलिस विभाग भी मुस्तैद है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons