खनिजों की सुरक्षा कराने वालों से हेंमत सरकार अब करा रही अवैध वसूलीः बाबूलाल मंराडी
जब सुरक्षा करने वाले लगे अवैध वसूली में, तो फिर अपराध कैसे रुके
डुमरी पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता ने हेंमत सरकार पर बोला हमला
गिरिडीहः
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी ने एक बार फिर हेंमत सोरेन सरकार के कार्यकाल वादों और दावा पर हमला बोला। विधायक दल के नेता मंराडी गुरुवार को डुमरी में भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल के आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि एक साल पहले बड़े ही तामझाम के साथ हेंमत सरकार सत्ता में आई। सरकार बनाने से पहले पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया। और अब एक साल बाद राजस्व के कमी होने का रोना रो रही है। मंराडी ने हेंमत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए रोजगार देना तो दूर, पहले से कार्यरत अनुबंध कर्मियों की नौकरी भी छीन रही है। जाहिर है कि हेंमत सरकार अपने किए वादों पर अब घिरने लगी है। भाजपा नेता के आवास पर बातचीत के दौरान मंराडी ने हेंमत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि खनिजों की सुरक्षा करने वाले पुलिस से जब राज्य के सीएम वसूली कराने लगे। और खुलेआम कोयला, पत्थर और बालू की चोरी की जाएं। तो स्पस्ट समझा जा सकता है कि उस राज्य में अपराध और अपराधियों के मनोबल किस कदर बढ़ेगें। फिलहाल राज्य में यह नजर भी आ रहा है। क्योंकि हत्या, लूट, डकैती के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को हेंमत सरकार रोक नहीं पा रही। लेकिन बालू, कोयला और पत्थरों के अवैध कारोबार को रोकने वालों से वसूली जरुर करा रही है। हेंमत सरकार के कार्यकाल की तुलना विधायक दल के नेता मंराडी ने राज्य गठन के पहले वाले हालात से करते हुए कहा कि सूबे में 80 हजार पुलिस कर्मियों के रहते महिला अपराध में वृद्धि होना सरकार और पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। इधर प्रेसवार्ता के दौरान मंराडी के साथ भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल भी मौजूद थे।