LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैंक ऑफ इंडिया ने धारासिंह टाँड़ में शिविर आयोजित कर खाताधारकों का किया बीमा

18 से 70 आयु के खाताधारकों को बीमा से शत प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य: वसीम


गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के ग्राम धारासिंह टाँड़ में गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा के तत्वावधान में जन बीमा शिविर का आयोजन किया गया। शाखा प्रबन्धक मो. वसीम अकरम अंसारी ने खाताधारक ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जन धन जन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 आयुवर्ग के खाताधारियों का प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवनज्योति बीमा व 18 से 40 आयुवर्ग के खाताधारको को अटल पेंशन योजना से शत प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य है। अपना बैंक खाता, आधारकार्ड, नॉमिनी का आधारकार्ड का छायाप्रति लेकर जाये। जहां बैंक सीएसपी में बीसी के माध्यम से सरलतापूर्वक ऑनलाइन बीमा किया जा रहा है। केसीसी ऋण माफी, केसीसी ऋण, एनपीए आदि की जानकारी दिया गया।
बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, बहादुर कुमार पंडित द्वारा शिविर में दर्जनाधिक खाताधारकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बीमित किया गया। बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना व इसके फायदे की जानकारी दी। बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज, रेम्बा,हीरोडीह, खरगडीहा, बदडीहा 1 शाखा के तत्वावधान में शिविर आयोजित कर बीसी द्वारा ग्राहकों का बीमा किया गया। बीमा अभियान जारी रहेगा।
मौके पर बैंक सहायक शिवानंद कुमार बबलू, दिनेश यादव, मुकेश कुमार यादव, बालेश्वर यादव, गीता देवी, बेबी देवी, ईश्वर यादव, रमणी देवी, कोलिया देवी, ललिता देवी, जगदीश यादव, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons