नए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मिले गिरिडीह चैंबर आॅफ काॅमर्स के पदाधिकारी और सदस्य, कई समस्याओं से कराया अवगत
गिरिडीहः
गिरिडीह के नवनियुक्त डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मिलने गुरुवार को चैंबर आॅफ काॅमर्स के पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान चैंबर के पदाधिकारियों में अध्यक्ष निर्मल झुनझूनवाला, सचिव प्रमोद अग्रवाल, वरीय सदस्य सह सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा, जयमाईका समूह के निदेशक अंकित जैन, प्रदीप इलेक्ट्रिक समूह के चैयरमेन प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र बगेड़िया, प्रदीप जैन, राजेश छापरिया, अशोक अग्रवाल समेत कई सदस्य शामिल थे। डीसी से मुलाकात कर चैंबर के पदाधिकारी और सदस्यों ने मौके पर डीसी को बुके देकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। और नवनियुक्त डीसी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान जिले को मिले यंग जिलाधिकारी की तारीफ भी की। मुलाकात के दौरान डीसी ने चैंबर के पदाधिकारी और सदस्यों से जिले की समस्याओं से रुबरु हुए। और कहा कि उनके स्तर से होने वाले कार्यो का एक ज्ञापन उन्हें उपलब्ध कराएं। जिसे वक्त रहते प्राथमिकता के आधार पर महत्पूर्ण कार्यो को पूरा किया जा सके। मुलाकात के क्रम में डीसी से चैंबर के सदस्यों ने कहा कि जिले के कई अचंल कार्यालय में जमीन से जुड़े कार्य में बेवजह देरी का मुद्दा उठाया। तो साथ ही कहा कि अचंल कार्यालय से ही एलपीसी लैंड पाॅजिशन प्रमाण पत्र निर्गत में पिछले कई माह से देरी किया जा रहा है। जबकि दाखिल खारिज में भी हो रहे देरी का मुद्दा भी चैंबर के सदस्यों ने मौके पर उठाया।
मुलाकात के दौरान चैंबर के सदस्यों ने डीसी को सुझाव देते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से टीएमटी और कच्चा माल लेकर आवागमन करने वाले वाहनों से नगर निगम एक ही दिन में चार बार टोल टैक्स की वसूली करता है। इसे कई टीएमटी फैक्ट्री मालिकों को परेशानी हो रही है। जबकि बाईपास नहीं रहने के कारण मालवाहक वाहनों का बोझ भी शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है। चैंबर के सदस्यों ने मौके पर डीसी से अपील करते हुए कहा कि इन मुद्दों को विकसित होते जिले के लिए दूर करना बेहद जरुरी है। सदस्यों से मिले सुझाव के बाद डीसी ने भरोषा दिलाया कि उनका प्रयास होगा कि इन समस्याओं को वक्त रहते दूर किया जा सके।