आर्ट ऑफ लिविंग की नई कमेटी गठित, आलोक शर्मा बने सचिव
कोडरमा। आर्ट ऑफ लिविंग की एक बैठक मंगलवार को झुमरी तिलैया के अड्डी बंगला रोड स्थित श्री महेश्वरी भवन में आयोजित हुई। बैठक में नई कमिटी का गठन किया गया।
इन्हें मिला दायित्व
कमिटी गठन के दौरान आलोक शर्मा को सचिव, पिंटू कुमार को उपसचिव, गिरधारी सोमानी को कोषाध्यक्ष, अजीत आजाद को मीडिया प्रभारी, किरण देवी, चांदनी सरकार, नीलम भदानी, उर्मिला दास, मिनी कपसिमे को महिला प्रभारी बनाया गया।
जनवरी में होगा हैप्पीनेस कोर्स की कार्यशाला
बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित सचिव आलोक शर्मा ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा समाज के अंतिम पायदान तक सुदर्शन क्रिया व अन्य गतिविधियों को पहुंचाना मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा और इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी माह में हैप्पीनेस कोर्स की कार्यशाला आयोजित होगी।