गिरिडीह के बराकर नदी में बहे बच्चे का नहीं चला पता, एनडीआरएफ की टीम पहुंची
शनिवार की देर शाम बिरनी के महथाडीह गांव में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
गिरिडीहः
सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत के बराकर नदी के तेज बहाव में बहे 12 वर्षीय बच्चे का 48 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। इसी बीच शनिवार को देवघर एनडीआरएफ की टीम गिरिडीह पहुंची। जबकि डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु और सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित भी टीम का सहयोग करने बराकर नदी पहुंचे। एनडीआरएफ के नौंवी बटालियन की टीम के जवानों ने इस दौरान बराकर नदी के करीब 20 किमी के दायरे में सर्च आॅपरेशन चलाकर बच्चे को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कोई देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एनडीआरएफ की टीम एक तरफ जहां बच्चे को तलाशने का अभियान जारी रखा। वहीं दुसरी तरफ डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि बच्चे के शव को कुछ ग्रामीणों ने पानी में बहते देखा है। इसे स्पस्ट है कि बच्चे की मौत हो चुकी है। डीसी ने यह भी बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया तो गया है। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। बतातें चले कि जसपुर दीपक सिंह का 12 वर्षीय बेटा गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ बराकर नदी में नहाने गया हुआ था। नहाने के क्रम में बच्चे को नदी तेज बहाव ने खींच लिया। इसके बाद बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार गिरिडीह-धनबाद रोड के इस बराकद नदी का अंतिम छोर माईथन डैम में है।
इधर शनिवार की शाम बिरनी थाना क्षेत्र के महथाडीह गांव निवासी धनेशवर पंडित के 10 वर्षी बेटे अभिषेक पंडित की मौत गांव के सरकारी तालाब में डूबने से हो गया। मृत बच्चा अभिषेक नहाने के लिए तालाब गया हुआ था। नहाने के क्रम में अभिषेक गहरे पानी में चला गया। इसे मौके पर बच्चे की मौत हो गई।