LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नामचीन जमीन कारोबारी लोहा सिंह को गिरिडीह के पचंबा पुलिस ने किया 107 के उल्लघंन के आरोप में गिरफ्तार

गिरिडीहः
नामचीन जमीन कारोबारी सुरेश साव उर्फ लोहा सिंह को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया। पचंबा थाना के एसआई राजीव सिंह ने पुलिस जवानों के साथ इस जमीन कारोबारी को कोर्ट से उस वक्त दबोचा। जब कोर्ट रोड का इलाका काफी व्यस्त था। गिरफ्तारी के बाद शहर से लेकर पचंबा तक चर्चा हुआ कि संभवत उसे पचंबा बस डीपो के जमीन विवाद के दौरान पथराव की घटना को लेकर गिरफ्तार किया गया है। लेकिन शाम होते ही स्पस्ट हो गया कि जमीन कारोबारी लोहा सिंह को धारा 107 के कई मामलों के उल्लघंन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि 107 के कई मामलों के उल्लघंन के आरोप में पुलिस ने इस आरोपी जमीन कारोबारी को जेल भेजा है। इसका खुलासा करने से पचंबा पुलिस ने तो इंकार कर दिया। क्योंकि थाना प्रभारी नीतिश कुमार कई बार फोन करने के बाद भी काॅल तक नहीं उठाएं। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो कई मौकों पर सदर एसडीएम कार्यालय से आरोपी को 107 का नोटिस देकर मौजूद होने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कई नोटिस जारी होने के बाद भी लोहा सिंह ना तो एसडीएम कार्यालय ही पहुंचा। और ना ही पचंबा थाना का। लिहाजा, पुलिस ने मंगलवार को मौका मिलते ही कोर्ट रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया।

Please follow and like us:
Hide Buttons