LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ में खुला नाबार्ड संपोषित एफपीओ का नैब कृषि मार्ट, मिलेगा उन्नत बीज और खाद

  • नैब कृषि मार्ट खुलने से किसानो को होगा फायदा: डीडीएम

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के द्वारपहरी में बुधवार को नाबार्ड संपोषित जमुआ एफपीओ के नैब कृषि मार्ट का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश और एलडीएल नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर एलडीएम नितेश कुमार ने कहा कि एफपीओ को बिजनेस करने के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। एफपीओ अपने शेयर होल्डर्स के साथ कलस्टर में खेती, पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन आदि से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बैंक को दे उनको लोन देने के लिए बैंक तैयार है।

नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि जमुआ एफपीओ द्वारा अपने क्षेत्र में खाद बीज का दुकान खोलने से क्षेत्र के किसानों को दूर बाजार नहीं जाना पड़ेगा और अब किसानों को बाजार से कम मूल्य पर उनके गाँव और क्षेत्र में ही उन्नत बीज और खाद मिल जाएगा। कहा कि एफपीओ अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा किसानों को शेयर होल्डर्स बनाये और नाबार्ड द्वारा बीडीए (बिजनेस डेवलपमेंट असिस्टेंस) का 5 लाख रूपये तथा भारत सरकार द्वारा 15 लाख रूपये अनुदान लेकर अपने क्षेत्र के किसानों का विकास करें। उन्होंने कहा कि एफपीओ अपने किसानों को कृषि उपकरण भी उपलब्ध करवा सकता है।

आइडिया संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा कि एफपीओ द्वारा किसान जागरूक हो रहे हैं। उनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है और किसान उसका लाभ भी उठा रहे हैं। कहा कि आइडिया संस्था द्वारा जमुआ और देवरी प्रखंड में संचालित सभी एफपीओ के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में शीघ्र खाद बीज का दुकान (नैब कृषि मार्ट) खोला जाएगा जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को होगा।

मौके पर जमुआ एफपीओ के डायरेक्टर दीपक कुमार, जय प्रकाश नारायण वर्मा , बद्री नरायन महतो, तुलसी प्रसाद वर्मा, अजय कुशवाहा , खिरो प्रसाद यादव, एतवारी महतो, अशोक वर्मा मृत्युन्जय कुमार, मनोज कुमार वर्मा, अर्जुन प्रसाद वर्मा, मदन कुमार सहित कई किसान उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons