मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत गिरिडीह कॉलेज सूचना जनसंपर्क कार्यालय ने लगाया चित्र प्रदर्शनी
गिरिडीहः
गिरिडीह कॉलेज परिसर में भारत सरकार के मेरा माटी मेरा देश और आजादी का अमृत महोत्सव अभियान को लेकर बुधवार को सूचना जनसंपर्क निदेशालय ने चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। कॉलेज परिसर में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, कॉलेज के प्रिसिंपल अजय मुरारी समेत अन्य अतिथियों ने द्वीप जलाकर किया। मौके पर आयोजन स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी छात्राओं ने संथाली गीत पर नृत्य पेश किया। तो झारखंड की संस्कृति में रचा बसा छउ नृत्य भी छात्राओं द्वारा पेश किया गया। सूचना जनंसपर्क निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में इस दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात के पोषण की जानकारी से जुड़ा पोस्टर और आजादी के संघर्ष में शामिल रहे सिद्धु-कान्हु और भगवान बिरसा मुंडा समेत कई क्रांतिकारियों के तस्वीरों के जरिए उनके इतिहास से रुबरु कराया जा रहा था। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में देश और झारखंड के ऐतिहासिक स्थलों को तस्वीरों के माध्यम से छात्रों को दिखाया जा रहा था। इधर प्रदर्शनी को लेकर डीसी ने कहा कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रयास है कि ऐसे चित्र प्रदर्शनी को लोग देखें, और देश के इतिहास को जाने। शहीदों को जाने, और उनसे जुड़े। क्योंकि छात्रों को यह जानना बेहद जरुरी है। इधर प्रदर्शनी में पहले दिन ही छात्रों की रुचि दिखाई पड़ा। जो तस्वीरों को देखने के साथ उनकी जानकारी भी हासिल कर रहे थे।