LatestTOP STORIESएंटरटेनमेंटमहाराष्ट्र

कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद ही मुंबई आ सकेंगी कंगना

मुंबई। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बाॅलीवुड अदाकारा कंगना रनौत हमेशा से शुखियों में रही है। एक बार फिर शिवसेना विवाद में उनका नाम तेजी से उछला है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को एक टीवी इंटरव्यू के वक्त गाली दी थी। साथ कंगना को मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी। जिसके बाद पलटवार करते हुए कंगना ने संजय राउत को आड़े हाथों लिया था। कंगना ने भी संजय राउत को कहा था कि वे 09 सितम्बर को मुबई जरूर आएंगी। फिलहाल कंगना मनाली में है। इस विवाद के बीच बीएमसी ने भी कंगना को नोटिस जारी कर कहा कि अगर रिनोवेशन का काम हुआ तो उनके ऑफिस को गिरा दिया जाएगा।

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग कर रही है कोरोना जांच

इस विवाद के बाद अब खबर आ रही है कि कंगना की कोरोना जांच निगेटिव आने पर ही मुंबई लौट सकेंगी। हिमाचल हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोमवार को कंगना का कोविड टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया था। हिमाचल सरकार का कहना है कि वे कंगना को मनाली से बाहर तभी जाने देंगे अगर एक्ट्रेस कोरोना निगेटिव पाई जाती हैं। फिलहाल कंगना अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons