रैयतों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को लेकर बनी सहमति
- मंगलवार से अधुरे कार्य की होगी शुरूआत
- एसडीओ ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
कोडरमा। जनप्रतिनिधियों और जामुखांडी, उरवां मौजा के रैयतों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रोड निर्माण कार्य कराने पर सहमति बन गई। रैयतों ने जामुखांडी से विद्यालय जाने के लिए अंडरपास बनाने सहित कई मांगों को रखा। इसके लिए सभी पक्षों के साथ आगामी सोमवार को प्रखंड सभागार में बैठक निर्धारित किया गया। जिसमें रैयतों, जनप्रतिनिधियों, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, डीवीसी के वरीय अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पक्षकारों के साथ बात कर राजस्व विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में पट्टा प्राप्त रैयतों के जमीन की जमाबंदी कराने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और रैयतों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के महत्व को रेखांकित किया। जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोडरमा को बरही से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। जिसके बनने से सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा और आवागमन में सुविधा होगी। इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने भी सड़क निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने देने की बात कही और प्रशासन से जमीन का पट्टा की जमाबंदी शीघ्र कराने की अपील की। विनोद कुमार ने गांव के लोगों को विद्यालय पर जाने के लिए बच्चों के हित में अंडरपास बनाने की बात कही। सरजू यादव ने कहा कि रोड़ बनाने में हमलोग बाधा नहीं बनेंगे और मंगलवार से काम कराने पर सहमति जताई साथ ही रैयतों के साथ न्याय की अपील की।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कोडरमा जिला टीकाकरण में प्रथम आने के लिए सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों का धन्यवाद दिया और आगे भी कार्य कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने जामु खांडी के लोगों के लिए यथासंभव अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने की बात कही। अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने जामुखांड़ी सहित रैयतों के नाम से जमाबंदी कराने के लिए हर प्रयास करने का आश्वासन दिया। विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कहा कि रोड का निर्माण का कार्य इस क्षेत्र के लिए लाइफलाइन है और इसके बनने से लोगों का आवागमन में सुविधा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
बैठक में मनीष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड प्रधान लीलावती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, जिला परिषद सदस्य महादेव राम, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज पासवान, लक्ष्मण सिंह, सरजू यादव, बिनोद कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य सभी पक्षकार उपस्थित थे।