LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जवानों का हौसला बढ़ाने सीआरपीएफ आईजी पहुंचे गिरिडीह के निमियाघाट कैंप

गिरिडीहः
सीआरपीएफ आईजी डा. महेशवर दयाल शनिवार को गिरिडीह के निमियाघाट स्थित 154वीं बटालियन के सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। आईजी दयाल का चैपर डुमरी के झारखंड काॅलेज के मैदान में उतरा। और काॅलेज मैदान से सड़क रुट से आईजी दयाल सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। इस दौरान आईजी ने कैंप में तैनात सीआरपीएफ के जवानों से मिलकर जहां उनका हौसला बढ़ाया। और माओवादियों के खिलाफ एंटी नक्सल आॅपरेशन को तेजी से बढ़ाने का सुझाव दिया। मुलाकात के दौरान आईजी ने जवानों को एंटी नक्सल आॅपरेशन को लेकर कई टिप्स भी दिए। करीब एक घंटे तक आईजी दयाल कैंप में प्रतिनियुक्त जवानों से मुलाकात किया। बतातें चले कि दो दिन पहले ही बोकारो के लुग्गु पहाड़ी में माओवादियों और पुलिस के बीच इनकांउटर हुआ था। जिसमें निमियाघाट सीआरपीएफ कैंप के दो जवान सतेन्द्र सिंह और विष्णु सिंह को गोली लगी थी। दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया था। वहीं इनकांउटर के दो दिनों बाद ही आईजी जवानों से मिलने कैंप पहुंचे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons