मां शक्ति व भगवान श्रीराम के दरबार में पहुंची गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन
- श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करने के बाद टेका माथा, मांगा आर्शीवाद
गिरिडीह। चुनाव के आते ही नेता जनता जर्नाधन के साथ ही भगवान के घर भी माथा टेकने पहुंचने लगे है। मंगलवार को वासंतीक नवरात्र के महाष्टमी तिथि होने के कारण एक ओर जहां विभिन्न दुर्गा मंडपों में महाष्टमी पूजा के लिए भक्तों की भीड़ लगी थी। वहीं गांडेय उपचुनाव में इंडी गठबंधन की उम्मीदवार सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर व आईसीआर रोड स्थित छोटकी दुर्गा मंडा पहुंचकर श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की।
इस क्रम में कल्पना सोरेन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पहले बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और पूरी श्रद्धाभाव से भगवान श्रीराम सहित बजरंगबली की पूजा अर्चना की और जीत का आर्शीवाद मांगा। उसके बाद सभी आईसीआर रोड सिथत छोटकी दुर्गा मंडा पहुंची। जहां पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने मां शक्ति की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंडप के मुख्य पुजारी सतिश उपाध्याय ने कल्पना सोरेन को चुनरी ओढ़ाकर मां का आर्शीवाद दिया। इस दौरान झामुमो से राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह सहित झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।