घर में आग में आगने से बाइक समेत करीब साढ़े चार लाख की संपत्ति हुई राख
गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार में बिती रात एक घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मकान मालिक अनिकेत कुमार ड्यूटी करने बाजार गया था। इसी दौरान उन्हें फोन पर घर में आग लगने की सूचना मिली। इस बाबत मकान मालिक अनिकेत कुमार ने बताया कि घटना के समय वह गिरिडीह बाजार में था। सूचना पाकर वह फौरन घर पहुंचा तो देखा की घर में आग लगी हुई है और मुहल्ले के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।
बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखे सामानों के साथ उनकी यामाहा बाइक भी जल गई। बताया कि आगलगी की घटना में उन्हें लगभग साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। हालांकि उन्होंने घटना के पीछे किसी प्रकार का संदेह जाहिर नहीं किया है।