LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लाॅकडाउन के कारण आर्थिक तंगी का दंश झेल रही है मां और बेटी

बीडीओ के निर्देश पर एमओ ने उपलब्ध कराया अनाज व अन्य समाग्री

गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के चंदौरी गांव में कोराना काल में काम नहीं मिलने से एक गरीब मां बेटी की माली हालत काफी खराब हो जाने पर बीडीओ सुनील प्रकाश के निर्देश पर एमओ राजन कुमार ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। पिता का साया कई वर्ष पहले उठ जाने के बाद बेटी नीलम कुमारी का पालन पोषण मजदुरी कर मां मंजु देवी कर रही थी। लेकिन लाॅकडाउन में कोई काम नही मिलने से खाने का टोटा हो गया था। घर मे खाने को एक दाना नही था। जब भूख से बर्दास्त नही हुई तो स्कूल के शिक्षक से बेटी नीलम ने चावल की मदद मांगी। इसके बाद शिक्षक ने मां बेटी की हालत की जानकारी प्रशासन को दी। जिसके बाद एमओ ने पीड़ित मंजू के घर जाकर एक पेटी चावल, आलू, चीनी, सरसो तेल आदि कई समाग्री दी।

पीड़ित महिला मंजू अपनी बेटी के साथ क्षतिग्रस्त एक कमरे के घर मे रहती है। शौचालय भी नही है। राशन कार्ड तक नही थी। एमओ राजन कुमार ने लाल कार्ड बनवा दिया गया था। जिससे महीना में दस किलो चावल मिल जाती है। लेकिन इस महामारी में रोजगार बंद होने से दस किलो अनाज से रसोई नही चल पाती। ऐसे में परिवार को अंत्योदय कार्ड विभाग द्वारा मुहैया करानी चाहिय। सरकार के अन्य कई योजना का लाभ भी ऐसे असहाय व लाचार परिवार को देनी चाहिये। एमओ राजन कुमार ने कहा तिसरी का पदभार संभालने के साथ सबसे पहले मंजू का लाल कार्ड बनाया। फिलहाल कोई यूनिट मेरे पास नही है। मुझे 12 सौ यूनिट मिला था कार्ड बन चुका है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons