LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैंकों में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

ग्राहक बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के बैंक लगा रहे है भीड़

गिरिडीह। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बावजूद क्षेत्र की बैंक शाखाओं में प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सोमवार को सरिया बैंक ऑफ इंडिया के बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गई। बैंक ऑफ इंडिया के बाहर दर्जनों महिलाएं एक-दूसरे से सटकर कतार में खड़ी होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आई। खास बात यह है कि क्षेत्र के बैंक शाखा प्रतिदिन इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके बावजूद बैंक कर्मी और वहां पुलिस कर्मी लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। बैंकों में आने वाले अधिकांश लोग बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।


सरकारी अमले को इस बात को जागरूक करके पालन कराना है लेकिन बैंकों के बाहर जो नजारे हैं वह इस बात को साबित करते हैं कि ऐसे कैसे लड़ेगा इंडिया और कोरोना से जीतेगा इंडिया। क्योंकि बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां हवा में है। वहीं बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग दुरुस्त कराने वाले कर्मचारियों का भी पता नही रहता। जबकि जिम्मेदार बैंक कर्मी भी इस मामले में उदासीन हैं। बैंकों के बाहर लोग लाइन लगाकर घण्टों बैठ रहे हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहते है। उस वक्त न तो उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग दिखती है और न ही उन्हें कोरोना का भय रहता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons