मोबाइल टीकाकरण वैन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी, किया रवाना
चलंत वाहन लोगों को करेगा जागरूक, लगाएगा कोरोना वैक्सीन
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर कोडरमा जिले में घर-घर टीकाकरण अभियान के संचालन के उद्देश्य से सोमवार उपायुक्त रमेश घोलप ने समाहरणालय परिसर से चलंत (मोबाइल) टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना जिला प्रशासन का लक्ष्य
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत भवनों में अवस्थित टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि रवाना किए गए मोबाइल टीकाकरण वाहन जयनगर व मरकच्चो प्रखंड एवं झुमरी तिलैया के कई वार्ड व अन्य क्षेत्र में घूम-घूम कर आम नागरिकों का कोविड-19 का टीका लगाने का कार्य करेगी। उन्होंने आगे बताया कि कोडरमा जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। वैसे लोग जिनका टीकाकरण को लेकर निबंधन नहीं हुआ है, जिनकी अधिक उम्र है या फिर वैक्सीनेशन सेंटर से काफी दूर में है और उनको आने में कठिनाई होती है तो वैसे स्थानों पर टीकाकरण हेतु चलंत टीकाकरण वाहन उनके घर-घर पहुंच कर टीकाकरण करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सुदुरवर्ती इलाकों में वाहन के माध्यम से लोगों का टीकाकरण कराया जायेगा।
माइकिंग के माध्यम से किया जायेगा जागरुक
उपायुक्त श्री घोलप ने बताया कि चलंत वाहन में माइकिंग की व्यवस्था की गयी है। जिसके माध्यम से लोगों को टीकाकरण के पश्चात कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी एवं दूसरा डोज कब लेना है, इसको लेकर भी जागरूकता प्रदान किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जय पाल सोय व अन्य मौजूद थे।