LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

वन विभाग की टीम ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान ढिबरा लदा वाहन किया जप्त

  • रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे चालक व अन्य वाहन

गिरिडीह। तिसरी गांवा वन क्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने गुमगी पुल के पास से पिकअप में लदा ढिबरा जप्त किया है। हालांकि रात के अंधेरा का फायदा उठाकर ड्राइवर भागने में सफल रहा। जप्त वाहन तिसरी बिट कार्यालय लाया गया। बताया जाता है की वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम रात्रि गस्ती कर रहे थे। इस बीच गांवा वन क्षेत्र के लक्ष्मणिया जंगल की ओर से आ रही पिक अप वेन में लदा बेशकीमती ढिबरा उर्फ माइका को जप्त की गई। टीम के नजर से बच कर तीन ढिबरा लदा वाहन और आगे पीछे स्कॉट कर रहे लोग भी बच कर भाग गए।

बताया जाता है की डोमचांच के माइका कारोबारी दो माह से उतरी छोर के जंगल से ढिबरा उर्फ माइका को एकत्रित कर रात के अंधेरे में प्रतिदिन तस्करी कर डोमचांच वाहन से ले जाता रहा। जप्त वाहन पिकअप मालिक और कारोबारी की पड़ताल में वन विभाग की टीम जुटी है। इस अवैध कारोबार में ढिबरा माफिया द्वारा रिजेक्ट वाहनों ट्रक पिकअप बोलेरो, ट्रेक्टर आदि का उपयोग धडल्ले से कर रहे है। ताकि पुलिस और वन विभाग द्वारा पकड़े जाने पर इस धंधे में जुड़े कारोबारी और गाड़ी मालिक पर मुकदमा से बचा जा सके।

वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया की ढिबरा और वाहन मालिक किसका है इसकी पता कर रहे है वाहन डोमचाच का मेहता नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। जांच के बाद वन अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons