मिमी चक्रवर्ती: दुर्गापूजा को खास बनाने की कोशिश
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती ने कोलकाता में मंगलवार को विशेष रूप से क्यूरेट किये गए पसंदीदा रूझानों के साथ पूजा कलेक्शन लांच किया। ‘लाइफस्टाइल’ की ओर से उत्सव की भावनाओं को कैप्चर करने और दुर्गा पूजा के अवसर पर ‘लाइफस्टाइल पूजा एंथम’ भी जारी किया गया। इसमे मशहूर गायक और संगीतकार इमान चक्रवर्ती, रूपंकर बागची और सोमलता आचार्य चौधरी का भी योगदान रहा है। एंथम को अनिंधम चटर्जी ने कंपोज किया है। जबकि बोल संदीपन सेनगुप्ता के है। सेमगुप्ता ने निर्देशन किया है।
Please follow and like us: