LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सांसद प्रतिनिधि ने प्रशासक को नगर की समस्या से कराया अवगत

कोडरमा। नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि नगर संजय शर्मा ने नगर परिषद के प्रशासक कौशलेश प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने झुमरी तिलैया नगर क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उन्होने झुमरी तिलैया नगर में जल्द से जल्द जनहित की समस्याओं को दूर करने की बात कही है। साथ ही गैस सप्लाई कंपनी के द्वारा पाइप बिछाने के क्रम में पूरे शहर में जगह-जगह रोड को काटकर गड्ढा कर देने की बात कही है। उन्होने कहा है कि गड्ढा के कारण आवागमन के दौरान लोगों को दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। गड्ढा करने के क्रम में कई स्थानों पर सप्लाई पानी का पाइप भी टूट गया है और कई लोगों के घरों में दूषित सप्लाई पानी जा रहा है। साथ ही शहर में प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से किया जाए। शहर के कई स्थानों में नाली जाम होने के कारण नाली का पानी रोड पर बह रहा है। मच्छर का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। शहर के सभी वार्डों में कीटनाशक दवा के छिड़काव और फागिंग की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए। शहर में कई स्थानों पर गली मोहल्ले मे कई स्ट्रीट लाइट खराब है उसे भी जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण मोदी, नगर महामंत्री नवीन चैधरी, अनूप सरकार, नवीन जैन, दिलीप शर्मा शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons