LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

एडीओ की अध्यक्षता में अंचल अधिकारियों के साथ बैठक, दिए दिशा-निर्देश

  • वन पट्टा, चुनाव कार्य, दुर्गा पूजा में सफाई व्यवस्था सहित कई बिन्दुओं पर की चर्चा

कोडरमा। अनुंमडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वन पट्टा, चुनाव का कार्य, दुर्गा पूजा को लेकर साफ-सफाई व अन्य, तंबाकु निषेद्य को लेकर दुकानों का औचक निरीक्षण समेत कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। एसडीएम कुमार ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिये की पूजा समितियों के माध्यम से दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों में साफ-सफाई रहे, यह सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूजा पंडालों को कोविड अनुरुप व्यवहार का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। प्रतिबंधित तंबाकू पदार्थों की बिक्री को लेकर दुकानों का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।


एसडीएम श्री कुमार ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन को पोर्टल पर लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्पादन करें। दाखिल खारिज से संबंधित लंबित आवेदनों को निस्पादन करने का निर्देश दिये। दुर्गा पूजा व आगामी त्योहारों को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को मिठाई दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि मिठाई दुकानों से मिठाई का सैंपल कलेक्शन करते हुए मिलावट पाये जाने पर उचित कार्रवाई करें। इस मौके पर सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons