LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

  • नागरिको के हितों की रक्षा के लिए बनाये गये है कई कानून: सीजेएम

कोडरमा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा भारतवर्ष के आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर्स समाज के कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के प्रभारी सचिव शेखर कुमार ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिको के हितों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा कई कानून बनाये गए है। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिको के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वरिष्ठ नागरिको के हितों की रक्षा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है। कहा कि वरिष्ठ नागरिको को कानून के द्वारा कई महत्वपूर्ण अधिकार दिए गए हैं यदि उन्हें अपने अधिकार प्राप्त करने में कोई असुविधा हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार से समपर्क स्थापित कर सकते है साथ ही उनका यह कर्तव्य है कि वे समर्पित होकर समाज के प्रति भी उतनी ही सक्रियता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।


पैनल अधिवक्ता धीरज कुमार जोशी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको के लिए सरकार द्वारा लागू महत्वाकांक्षी योजना वय वंदन पेंशन योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं को अवश्य कराएँ ताकि सरकार की योजना का लाभ सीधा वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँच सकें। कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोग जागरूक रहें तथा इसका पूरा पूरा लाभ उठाये सरकार उन्हें हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


अतिथियों का स्वागत पेंशनर्स समाज कोडरमा के अध्यक्ष नारायण मोदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पेंशनर्स समाज कोडरमा के सचिव नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया। मौके पर अधिवक्ता विवेक पाण्डेय, न्यायलयकर्मी संतोष कुमार, पीएलवी राजीव कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद, नेहा सिन्हा पेंशनर्स समाज के सुभाष शर्मा, सहदेव प्रसाद, रामनरेश चौधरी, सीता प्रसाद, बलराम साव, राजेंद्र मिष्टकर, गौरी सहाना, राजेंद्र सिंह सहित भारी संख्यां में पेंशनर्स मौजूद थे। जिले के विभिन्न प्रखंडो में भी पारा लीगल वोलेनटियर द्वारा इसी विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons