नवविवाहित की मौत के मामले में पति इरफान अंसारी को तिसरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पति ने खूद को बताया बेगुनाह
गिरिडीह। तिसरी पुलिस ने नवविवाहित महिला की मौत के मामले में पति इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके पूर्व आरोपी इरफान की कोविड जांच तिसरी अस्पताल में कराया गया। बता दे कि नवविवाहित तमन्ना परवीन की मौत के मामले में तिसरी थाना में मृतका के पति इरफान अंसारी सहित छः लोगों पर दहेज मांगने का आरोप मृतका की मां जमीला खातून ने लगाया है।
वहीं मृतका के पति इरफान अंसारी ने बताया कि शादी के बाद से दो बार फांसी लगाने की प्रयास कर चुकी थी। हमलोगों ने बचाया था। कहा कि इसकी पंचायत ससुराल व पालमो के समाज के लोगों के समझ हुई थी। शनिवार को कमाने के लिये प्रदेश जाने के लिये आधार कार्ड मांगा तो मना करने लगी। जाने की बात पर अचानक फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली।
Please follow and like us: