LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक

  • अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का करें सफल क्रियान्वयन: उपायुक्त
  • बैठक में समिति द्वारा कल्याण विभाग के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के 20 लाभुकों को मिला लाभ

गिरिडीह। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से योजना के क्रियान्वयन, लाभुकों को योजनाओं का लाभ स-समय मिले आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सीय उपचार को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके। बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजनाएं एवं कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

बताया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पंचायतों/प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जा रहा है। ताकि जिले के योग्य लाभार्थी इसका उचित लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग के द्वारा अब तक अनुसूचित जनजाति के कुल 02 लाभुक, अनुसूचित जाति के 03 तथा पिछड़ी जाति के 15 लाभुकों को उक्त योजना का लाभ दिया गया।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा ने बताया कि समिति द्वारा सभी वर्गाे का चिकित्सा अनुदान हेतु कुल 35 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें 15 आवेदन के साथ अद्यतन मार्गदर्शिका के अनुरूप ऑनलाइन जारी जाति प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड संलग्न नहीं है, फलस्वरूप 15 आवेदन के त्रुटि निराकरण हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को वापस करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के आवेदन पत्रों में संलग्न सभी कागजातों की समीक्षा की गई तथा जांचोंपरांत कुल 20 आवेदन को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत स्वीकृति योग्य पाया गया।

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के 2 लाभुकों के बीच दस-दस हजार की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के 3 लाभुकों के बीच 19 हजार की राशि प्रदान की गई है। पिछड़ी जाति के 15 लाभुकों के बीच 67 हजार की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, डुमरी, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, बगोदर, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons