अहिबरन जयंती मनाने को लेकर बैठक
- 26 दिसम्बर को पहली बार अटका में अहिबरन जयंती मनाने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। अटका मंे शुक्रवार को बरनवाल समाज बगोदर प्रखंड ईकाई की बैठक हुई। बैठक में आगामी 26 दिसम्बर को पहली बार अटका में अहिबरन जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मंे बरनवाल समाज के प्रखंड अध्यक्ष नरेश बरनवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त वाणिज्य कर झारखंड सरकार के रामचंद्र बरनवाल तथा विशिष्ट अतिथि जदयू के केन्द्रीय उपाध्यक्ष राजु बरनवाल एवं सीओ शशिकांत शिंकर शामिल रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता नरेश बरनवाल ने किया। जबकि बैठक में संजय कुमार बरनवाल, पप्पू बरनवाल, सुभाष मोदी, विनोद मोदी, रवि कुमार, सोनू कुमार, सुजीत बरनवाल, नीरज बरनवाल, पवन बरनवाल, मंजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद, नूपुर, अजीत, गुड्डू, जसवंत बरनवाल, राजकुमार बरनवाल, दीपु प्रसाद समेत बरनवाल समाज के कई लोग शामिल थे।
Please follow and like us: