LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की टीम ने नगर उपआयुक्त को विभिन्न मांगो को लेकर सोपां ज्ञापन

  • कहा 2-4 दिन में उनकी पर नही हुई पहल तो होंगे आंदोलन को बाध्य

गिरिडीह। विधानसभा क्षेत्र के माले की एक टीम शुक्रवार को नगर निगम पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा। टीम में माले नेता उज्ज्वल साव, मो. शुभान, मुखिया फूल देवी, पंकज, मो. सोनम, शहनवाज, सरफराज शामिल थे। ज्ञापन के माध्यम से 36 वार्डाे में बिजली की अच्छी व्यव्स्था, खराब पड़े बल्ब की मरम्मत, पोल की मरम्मत, 36 वार्डाे में सफाई की समुचित व्यवस्था, रात में गरीब के लिए अलाव की व्यवस्था, जल्द नए वार्डाे में भी सारी सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

मौके पर माले नेता ने कहा कि यदि 2 से 4 दिनों में उनकी मांगों पर पहल नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होगे। कहा ही नगर निगम में कैसे टेंडर हो, कैसे फंड का बंदरबाट हो इस पर जोर-शोर से काम होता है जबकि बाकी विकास कार्य सुस्त है। कहा कि नगर निगम क्षेत्र के साथ सौतेलापन हो रहा है जल्द इसमे सुधार होना चाहिए। मुखिया फूल देवी ने कहा कि नए वार्ड में सुविधा के नाम पर सिर्फ टैक्स लिया जा रहा है जबकि विकास का कोई अता पता नहीं है। सिर्फ जनप्रातिनिधि अखबारों में ही नजर आते है धरातल में सिर्फ चुनाव के दौरान ही नजर आते है।

इधर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि नगरनिगम के कुछ कर्मी, कुछ अधिकारी और कुछ प्रतिनिधि सिर्फ को काम के नाम पर दिखावा करते है। सिर्फ अख़बार में छप जाए उतना ही काम नगनिगम को अच्छा लगता है। कहा कि गिरिडीह के युवा जल्द जाग जाए वरना आपके सारे हक और अधिकार आपसे ही छीन लिए जाएंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons