LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की प्रखंड इकाई की हुई बैठक

हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन का लिया निर्णय

गिरिडीह। जमुआ के इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नारायण कुमार दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि एक बार फिर वर्तमान सरकार हेमंत सोरेन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है जब तक लड़ेंगे नहीं तब तक अधिकार मिलने वाला नहीं है। इसके लिए प्रखण्ड के तमाम पारा शिक्षकांे को अपने हक अधिकारांे के लिए एक जुट होकर राज्य कमिटी के आदेश पर लड़ने के लिये तैयार है।

10 जनवरी को हागी जिला कमिटी की बैठक

बताया कि संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 जनवरी को जिला कमिटी की बैठक होगी। जिस बैठक में प्रखण्ड से अधिक से अधिक पारा शिक्षकांे ने भाग लेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, प्रखंड कमिटी से भगीरथ वर्मा, शिवशंकर यादव, संकुल कमिटी से मिथिलेश वर्मा, पुनिचंद मंडल, प्रदीप प्रसाद एकला, प्रतिभा भारती, प्रकाश कुमार राम, दशरथ यादव, मो0 गुलाम अंसारी, जाकिर अंसारी सुनील कुमार, नारायण कुमार यादव राजकुमार दास, राजकिशोर सिंह, पंखराज दास सहित कई पारा शिक्षको ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons