LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हंगामेदार रही पंसस की बैठक, कई मुद्दों पर जमकर हुई चर्चा

गिरिडीह। पंचायत समिति की इस साल की ओर सम्भवतः इस कार्यकाल की आखरी बैठक सोमवार को काफी हंगामेदार रही। बैठक में 15वें वित्त का अनुमोदन, पीएम आवास, खुले में शौच से मुक्त पंचायत के झूठे आंकड़े, पंचायत सचिवालयों में सौंदर्यीकरण के नाम पर राशि के दुरुपयोग, कागजी समूहों के नाम डीलरशिप की अनुज्ञप्ति देने, कृषि यांत्रिकीकरण के तहत मशीन वितरण में मानक नियमों का उल्लंघन सहित कई मुद्दे छाए रहे। बढ़ती ठंढ को देख चैक-चैराहे पर अलाव की व्यवस्था करने एवं कंबल शीघ्र वितरण कराने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुलोचना देवी ने की। बताया कि 30 को अंतिम बैठक होगी।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में उपप्रमुख चंद्रशेखर राय, सीओ रामबालक कुमार, एमओ विद्याभूषण राम, बीसीओ शिवकुमार राम, प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश दुबे, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल गोस्वामी, स्वच्छता के अमित वर्मा, मनरेगा बीपीओ हीरा महतो, पंसस अशोक शर्मा, रणबहादुर पासवान, भिखारी राम, प्रमिला वर्णवाल, कुद्दुस, विजय पासवान, सीतीया देवी, मीणा देवी, मथुरा कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons