LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने उपायुक्त को सौंपा राहत सामग्री

गिरिडीह। जिले में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थान बढ चढ़ कर सामने आ रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को उपायुक्त राहुल सिन्हा को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु राहत सामग्री प्रदान किया गया। उपायुक्त ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की पूरी टीम को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने उनके इस कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड आपदा के समय मदद को आगे आने वाले हर हाथ का जिला प्रशासन स्वागत करता हैं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल ने कहा गिरिडीह जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गाँवा और तिसरी में कैलाश सत्याथी जी की प्रेरणा से संचालित संगठन द्वारा बच्चों की शिक्षा, बाल श्रम, बाल विवाह और बाल दुव्र्यवहार जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने तिसरी और गावां में छह सौ से अधिक लोगों के टीकाकरण में मदद की है।

विभिन्न आवश्यक वस्तुओं को कराया मुहैया

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने राहत सामग्री को उपायुक्त को मुहैया कराया है। जिनमें पीपीई कीट 200 पीस, ऑक्सीमीटर 20 पीस, थर्मलगण 20 पीस, हैंड ग्लब्स 20 पैकेट, मास्क 2500 पीस, वेपोराइजर 100 पीस, इनहेलर 100 पीस, ओआरएस 300 पीस, सैनेटाइजर 10 लीटर शामिल हैं। मौके पर जिला समन्वयक मुकेश तिवारी, सुरेन्द्र पण्डित,उदय राय,राजेश सिंह,सुप्रिया राय,सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons