LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

होली व शबे-ए-बारात के पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

शांतिपूर्ण तरीके से की गई पर्व को मनाने की अपिल

गिरिडीह। तिसरी थाना में होली व शबे-ए-बारात के पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक बीडीओ सुनील प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, थाना इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देवव्रत कुमार मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली हो या शबे-ए-बारात पर्व में जुलूस नही निकाली जायेगी और न ही डीजे नही बजेगा। शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने का आग्रह किया गया। कहा कि सरकारी आदेश का पालन नही करने पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कोविड-19 का टीकाकरण 60 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का करवाने जनप्रतिनिधि से सहयोग की अपील की गई। मच्छरदानी वितरण में गड़बड़ी की भी शिकायत की गई।


मनोज यादव ने कहा कि पर्व में शांति भंग करने वालों पर पुलिस का रवैया सख्त हो। एक ही गांव में पूर्व में कई बार शांति भंग करने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई हुई। इसके बाद भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश होती है। वैसे संवेदनशील गांव में पुलिस बल की तैनाती की जाये। बैठक में नारायण यादव, मनोज यादव, इम्ब्राहिम अंसारी, रविन्द्र पंडित, सुनील साव, गोपी रविदास, सत्यनारायण यादव, संतोष यादव, मुबारक, परमेश्वर यादव, राजू साव आदि दर्जनों समिति के सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons