LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

होली और शब-ए-बरात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

  • लोगों से की दोनों पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील

गिरिडीह। तिसरी थाना परिसर में होली और शब-ए-बरात को लेकर बुधवार को बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने कहा कि होली और शब-ए-बरात को शांति और सौहार्द के साथ मनाने में पदाधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों से सहयोग की अपील की।

थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा कि डीजे बजाना सख्त मना है। शराब का सेवन कर होली में हुड़दंग करने वाले को बख्शा नही जायेगा। पेट्रोलिंग पार्टी को पूरी मुस्तैदी के साथ लगाया जायेगा। साथ ही संदिग्ध स्थानों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती रहेगी।

बैठक में सीओ असीम बाड़ा, जिला परिषद रामकुमार रावत, सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, चंदौरी, मुखिया गोपी रविदास, कपिल यादव, रबिंद्र पंडित, संजीत राम, सत्यनारायण यादव, इंब्राहिम मियां सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons