LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बरनवाल समाज ने किया होली मिलन समारोह को आयोजन

  • समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बरनवाल धर्मशाला में बरनवाल नवयुवक समाज के द्वारा होली मिलन का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बरनवाल समाज के अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, मोहन बरनवाल, लक्ष्मण मोदी, मुरली बरनवाल ने अहिबरन महराजा का दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बरनवाल समाज के काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर सामारोह को होलीनुमा बना दिया। साथ ही कार्यक्रम को रंगारंग रुप देकर समाज के लोगों ने आपस मे खुशियां बांटी। कार्यक्रम में होली गीत के साथ झूमे और लोगांे ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान छोटो ने जहां बड़ो से आशीर्वाद लिया। वहीं साथियों ने गले लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।

इस दौरान समाज की छिपकली भाभी ने जोगिरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गये गाने पर सबों को होली की धुन मे नाचने पर मजबूर कर दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नव युवक समाज बरनवाल के अध्यक्ष पिंटू बरनवाल, महेश बरनवाल, रंजन बरनवाल, पिंटू बरनवाल, नागेंद्र बरनवाल, संदीप बरनवाल, बिकास बरनवाल, रबिंद्र बरनवाल, रिंकू बरनवाल, पवन बरनवाल आदि बरनवाल का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons