LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

ईद और सरहुल को लेकर गिरिडीह नगर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, टो-टो चालकों पर नियंत्रण की मांग

गिरिडीहः
ईद और सरहुल को लेकर गुरुवार को गिरिडीह के नगर थाना में शांति समिति की बैठक किया गया। इस दौरान बैठक में थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समिति के सदस्य विभाकर पांडेय, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, रंजीत बरनवाल, दीपक शर्मा, कांग्रेस नेता मोहम्मद लड्डु अली खान, शादाब, झामुमो नेता सह जमीन कारोबारी इरशाद अहमद वारिष, राजेन्द्र यादव समेत कई सदस्य इस दौरान बैठक मंे शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि ईद के पूर्व संध्या में शाम पांच बजे से लेकर रात दो बजे तक शहर में हर बड़े वाहनों का नो इंट्री होना जरुरी है। क्यांेकि ईद के एक दिन पहले खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ती है। सदस्यों का कहना था कि पिछले कई दिनों से शहर में टो-टो का आंतक बढ़ चुका है। टो-टो चालक बेतरतीब तरीके से यात्रियों को बैठाना शुरु कर देते है। सदस्यों ने मौके पर शहर के शांति का उदाहरण देते हुए कहा कि अब तक हर त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में गुजरा है। और ईद के साथ सरहुल भी अब शांति के साथ गुजरेगा। कुछ असमाजिक तत्वों पर सिर्फ कड़ा नजर रखने की जरुरत है। इधर सदस्यों के बीच आएं सुझाव के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि हर लोगों को जब जरुरत हो, वो पुलिस का सहयोग ले सकते है। सिर्फ एक कॉल करने की जरुरत है। थाना प्रभारी ने भरोषा दिलाते हुए कहा कि ईद की पूर्व संध्या में शहर में बड़े वाहनों का नो इंट्री लगा रहेगा। जबकि दुसरे दिन ईद की सुबह से लेकर शाम तक शहर में किसी बड़े वाहन का प्रवेश नहीं होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons