LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दुर्गा पूजा को लेकर तिसरी थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

  • पूजा समिति को सीसीटीवी, वोलंेटियर के साथ ही बिजली विभाग से कनेक्शन लेने का दिया गया निर्देश

गिरिडीह। दुर्गा पूजा के मद्देनजर तिसरी थाना परिसर में शुक्रवार को शांती समिती की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ पूजा समितियों के सदस्य शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ संग्राम मुर्मू, प्रमुख राजकुमार यादव, जिला परिषद रामकुमार रावत, बीस सूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीमउद्दीन उपस्थित थे। बैठक के दौरान तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पूजा समिति और जन प्रतिनिधि से उनके क्षेत्र के विधि व्यवस्था और समस्या से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए। पूजा समिति के लोगों को सुरक्षा को लेकर सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, वोलंटियर की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली विभाग से कनेक्शन लेने का निर्देश दिए।

बैठक के दौरान तिसरी में संचालित सरकारी दारू दुकान में सीसीटीवी नही रहने का मामला उठा। जिसे देखते हुए शराब दुकान संचालकों को शिघ्र सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में आजसू जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, उपप्रमुख बेजु मरांडी, किसून यादव, तिसरी मुखिया किशोरी साव, सिंघो मुखिया मो हासिमउद्दीन, खाटपोंक मुखिया जानकी यादव, संजीत राम, गोपी रविदास,माला सिन्हा आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons