LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

होली को लेकर तिलैया थाना में शांति समिति की बैठक

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग

कोडरमा। तिलैया थाना परिसर में मंगलवार को कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के जनप्रतिनिधियों ने होली के दौरान क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को रखा। इस मौके पर लोगों ने प्रशासन से होली के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाने, होली के दौरान थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में सघन गश्ती बढ़ाने, पेयजल विभाग से त्यौहार के मद्देनजर सप्लाई पानी की निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने, नगर प्रशासक से त्यौहार को लेकर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने एवं विद्युत विभाग से विद्युत आपूर्ति दुरुस्त रखने की मांग की। वंही लोगों ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तिलैया थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस को स्टैंडबाई मोड पर रखने की मांग की।

मौके पर पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के उपरोक्त मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। वंही प्रशासन ने लोगों से कोविड को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। इस मौके पर अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि होली त्यौहार के दौरान यदि किसी व्यक्ति के परिजन मुंबई, दिल्ली समेत वैसे इलाकों से कोडरमा आते हैं जहां कोरोना का प्रसार इन दिनों एक बार पुनः तेज रफ्तार से बढ़ रहा है तो वह लोग कोडरमा पहुंचने के बाद अपनी कोविड जांच अवश्य कराएं।

इस मौके पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक कौशलेश कुमार, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष संतोष यादव, कांग्रेस नेता तुलसी मोदी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, कांग्रेस नेता अनवार उल हक, दामोदर सिंह, तुलसी यादव, विनोद कुमार विश्वकर्मा, संजय यादव, बालगोविंद मोदी, मनोज साव, बसंत सिंह, सुरेंद्र शर्मा, सत्यदेव राय, गुलाम जिलानी, दिनेश सिंह, घनश्याम तुरी, कामेश्वर महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons