LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भगत सिंह के सपनो के अनुरूप देश निर्माण जरूरी

गिरिडीह। शहीद-ए-आजम भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर में भाकपा माले ने सरिया रोड स्थित शहीद महेंद्र सिंह स्मारक स्थल में शहीद भगत सिंह की स्मृति में पुष्प अर्पित किए और देश की मुक्कमल आजादी हेतु उनकी शहादत को नमन किया। कार्यक्रम में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, जिला सचिव मनोज भक्त, प्रखण्ड सचिव पवन महतो, संदीप जायसवाल, पूनम महतो, सरिता महतो, पूरन कुमार महतो समेत कई अन्य शामिल थे। मौके पर माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश राज और ईस्ट इंडिया कंपनी की सालों की गुलामी के खिलाफ आजादी, बराबरी और भाईचारे के लिए अपनी शहादतें दी और फिर देश आजाद हुआ पर मुल्क को शहीद भगत सिंह और उनके साथियों के सपनों के अनुरूप आजादी और लोकतंत्र अभी भी हासिल होना बाकी है। काले कृषि कानूनों को थोपने और रेल,कोयला,तेल समेत अन्य प्रतिष्ठित सार्वजानिक संस्थानों का निजीकरण कर आज एक बार फिर देश को बड़ी बड़ी कंपनियों के हाथों गिरवी रखने की कोशिश हो रही है।आज समय की मांग है कि शहीद भगत सिंह और उसके साथियों के आदर्शों पर चलकर देश को कंपनी राज के चंगुल से बचाया जाय, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons