LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मजदूर संघ ने बनियाडीह में मनाया गिरिडीह के दिवगंत श्रमित नेता रामचन्द्र मिश्रा का पुण्यतिथि

गिरिडीहः
गिरिडीह के बनियाडीह के आफिसर्स क्लब में रविवार को मजदूर नेता सह शिक्षाविद् स्वः रामचन्द्र मिश्रा की पुण्यतिथि मनाई गई। कोलियरी मजदूर संघ के तत्वाधान में आॅफिसर्स क्लब में हुए कार्यक्रम में कई श्रमिक जुटे थे। इस दौरान इलाके के मजदूरों ने दिवगंत श्रमिक नेता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। संगठन के क्षेत्रिए सचिव मिथिलेश यादव के नेत्तृव में हुए पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर संगठन के नेता तनवीर हयात, अजीत कुमार, मजदूर संघ के क्षेत्रिए अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने कहा कि कोलियरी मजदूरों के लिए पूर्व श्रमिक नेता स्वः मिश्रा के कार्यो की तारीफ करना भी संभव नहीं है। कहा कि जिले में कांग्रेस के एक बेहद मजबूत स्तंम्भ स्वः मिश्रा माने जाते थे। कई वक्ताओं ने उनके जीवनशैली को लेकर कहा कि स्वः मिश्रा ने जिले में शिक्षा का जो अलख जगाया था। उसकी लौ आज भी जल रहा है। इधर पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुरारी हजाम, मो. अख्तर, सरफराज असंारी, कैसर तौहिद, कार्तिक इंदर, सतीश दास, ठाकुर दास, रेवत साव, इकबाल असंारी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons