LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ईद मिलादुन्नबी को लेकर हुई जमुआ थाना में शांति समिति की बैठक

  • दिये गए कई आवश्यक दिशा निर्देश
  • दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनाये ईद मिलादुन्नबी: बीडीओ

गिरिडीह। ईद मिलादुन्नबी को लेकर जिले के जमुआ थाना परिसर में गुरुवार को प्रखण्ड शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को मनाये। दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे, मास्क का प्रयोग करें व भीड़ न लगाये। जागरूक, सावधान व सतर्क रहें। अंचलाधिकारी रामबालक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के कारण ईद मिलादुन्नबी सहित अन्य पर्व त्यौहारों में सभी प्रकार के जुलूस, मेले, प्रदर्शनी व दर्शक सहित खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। कोविड-19 का नियम का उल्लंघन करने के कारण 100 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुका है।

बैठक में थे उपस्थित

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों का अनुपालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की। प्रखण्ड उप प्रमुख चंद्रशेखर राय ने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम दोनों एक दुसरे के पर्व, त्यौहार में सरीक होकर शांति, सद्भाव, एकता की मिशाल कायम किये हैं। बैठक में चीना खान, महेंद्र कुमार, मो. जिब्ररैल अंसारी, मो. इस्लाम, मो. असगर अली, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, अबुजर नौमानी, मो. जहीर उद्दीन आदि ने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर रामू, सुधीर कुमार सिन्हा, बद्री यादव, मो. आलम अंसारी, मो. जाहिद, मो. असरार, मो. जुनैद आलम, विकास मंडल, अब्दुल रज्जाक, एहसान सिद्दीकी, दीपक वर्मा सहित अन्य शांति समिति सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons