जिला स्तरीय गो-सीएसओ समन्वय समिति की बैठक संपन्न
- मिशन कर्तव्य के सफल संचालन को लेकर की गई चर्चा
- समन्वय समिति का दायित्व को बताये गये उनके दायित्व
- जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सहायता केंद्र बनाने का दिया गया निर्देश
कोडरमा। कोडरमा के उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मिशन कर्तव्य का सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय गो-सीएसओ समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि सरकार के द्वारा कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मिशन कर्तव्य की शुरुआत की गई है। कोडरमा जिला अंतर्गत मदर सीएसओ हेतु राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान नामित है। जिले के अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए संस्थान को निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी मदर एनजीओ की गतिविधियों की समीक्षा करने का निर्देश दिये। साथ ही हर 15 दिनों के अंतराल में मिशन कर्तव्य के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा करने की बात कही।
बताया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के पंचायत व गांवों में समन्वय समिति का दायित्व पंचायत व गांव स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण से संबंधित लोगों को जागरुक करना एवं बचाव हेतु डोर टू डोर जाकर प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही आम जनों को सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना एवं भीड़-भाड़ में नहीं जाने हेतु जागरुक करना है।
उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित जिला के सभी स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों को जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सहायता केंद्र बनाने का निर्देश दिये। कहा कि सहायता केंद्र के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के व्यवहार, टीकाकरण, होम आइसोलेशन, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (104,181,1098,1075), कोविड-19 से प्रभावित बच्चों, प्रवासी मजदूरों की पहचान के साथ-साथ उन्हें कोविड जांच के लिए प्रेरित करते हुए जानकारी दें। साथ ही प्रवासी मजदूरों एवं प्रभावित बच्चों, महिलाएं व अन्य लोगों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के बारे में जानकारी दें। सहायता केंद्र के माध्यम से कोविड-19 अनुरुप व्यवहार के साथ-साथ वैक्सीनेशन को लेकर वृहद रुप से प्रचार प्रसार करने की बात कही।
बताया कि मिशन कर्तव्य का मूल उद्देश्य कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना, उनको सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं की सही जानकारी प्रदान करना तथा प्रभावित परिवारों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने में मदद करना है।
बैठक में स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज, डीपीएम महेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जेएसएलपीएस, तेजस्विनी, आरजेएसएस व जिले के अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।