LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएसआर समिति की हुई बैठक

  • केटीपीएस अस्पताल में डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर कार्य प्रगति की ली जानकारी
  • संस्था के उत्थान एवं उन्नयन करने में करें सहयोग : उपायुक्त

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात् पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णयों के कार्रवाई की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने केटीपीएस अस्पताल में डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर कार्य प्रगति की जानकारी लिया। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सरकारी संस्था के उत्थान एवं उन्नयन के लिए कई गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जैसे सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल के रुप में विकसित करना, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाना और मॉडल पंचायत भवन इत्यादि है।


उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि संस्था के उत्थान एवं उन्नयन करने में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। आपने क्षेत्र अंतर्गत अपने स्तर से छोटी-छोटी चीजों को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से फैक्ट्री संचालन करने में किसी भी प्रकार की समस्या या अन्य प्रकार की दिक्कतों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि आपके समस्यों का निस्पादन जल्द किया जायेगा।

बैठक में उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह, मां जनकी राइस मील, प्रतीक स्टील, मयूर राइस मील समेत अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons