LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मेडिकल रिप्रजेन्टिव भी देशव्यापी हड़ताल में होंगे शामिल

26 नवंबर को ट्रेड यूनियनों का है देश व्यापी हड़ताल

कोडरमा। केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा मेहनतकशों के लंबित मांगो को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं एफएमआरएआई सह अन्य स्वतंत्र फेडरेशनों के द्वारा आहूत 26 नवम्बर की देशव्यापी हड़ताल में देशभर में तीन लाख से अधिक दवा एवं विक्रय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बीएसएसआर यूनियन के झुमरी तिलैया ब्रांच के सचिव सुनील गुप्ता ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सीटू के आह्वान पर सभी मेडिकल रिपॉजेटिव हड़ताल में भाग लेंगे।

सात सूत्री मांगों का किया समर्थन

केंद्रीय ट्रेड यूनियन की सभी सात सूत्री मांगो का यूनियन समर्थन करता है। साथ ही दवा और सेल्स प्रतिनिधि के फेडरेशनों ने अपनी लंबित मांगो को पूरा करने के लिए हड़ताल में जाने का फैसला लिया है। इसमें दवा एवं चिकित्सा उपकरनों पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागु करने, सेल्स प्रमोशन एवं (सेवा की शर्ते ) एक्ट के प्रावधानों को सुरक्षित रखने, फरमा कंपनियों के अनैतिक विपणन प्रणाली पर अंकुश लगाने के लिए अनिवार्य प्रावधानों के साथ यूनिफार्म कोड ऑफ फार्मासिटिकल मार्केटिंग प्रैक्टिस के कार्यान्वयन व्यक्ति के हित के लिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के ऑनलइन प्रचार और बिक्री पर रोक एवं आवश्यक वस्तुओं एपीआई और टीकों की निर्वाध आपूर्ति और किफायती मूल्य के लिए सम्बंधित सार्वजनिक क्षेत्र के पुनरुद्धार सुनिश्चित करना एवं नियोक्ताओं द्वारा बिक्री के आधार को नौकरी सुरक्षा से जोड़ना तथा गजट के माध्यम से निगरानी और गोपनीयता पर आक्रमण बंद करना आदि मांगे शामिल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons