जिले में विधिवत् रूप से श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान की हुई शुरूआत
शम्भू दयाल केडीया व आरडी रोडवेज के दिनेश यादव ने दिये 11-11 हजार
गिरिडीह। अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्मभूमि के लिए देश भर के राम भक्तों का सहयोग लेने के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत मकरसंक्रांति के मौके पर शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के द्वारा विधिवत् रूप से जिले के नगर सहित 13 प्रखंडो में की गई। शहर के बड़ा चैक में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच के द्वारा गिरिडीह हनुमान मंदिर में नारियल फोड़कर अभियान की शुरूआत की गई। मौके पर शम्भू दयाल केडीया ने 11 हजार व आरडी रोडवेज के दिनेश यादव ने 11 हजार निधि संग्रह दिया गया।
मौके पर थे उपस्थित
मौके पर मुख्य रूप से सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, विभाग व्यवस्था प्रमुख संजीव शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद्, धर्म प्रसार हजारीबाग विभाग अनुप यादव, विहिप के जिला उपाध्यक्ष भरत साहू, बजरंग दल जिला सह संयोजक सुरेश रजक, नगर अध्यक्ष रविन्द्र स्वर्णकार, विभाकर पाण्डेय, दिपक यादव, राकेश मोदी, श्यामा सिंघानिया, गीता यादव, गौतम शर्मा, नगर संयोजक डब्लु रवानी, हिन्दू जागरण मंच के शुभम झा, कन्हैया पाण्डेय, प्रदिप शर्मा आनन्द पाण्डेय, शम्भू शर्मा, रमेश पासवान, आलोक चोरासीया, शुभम शर्मा, संतोष गुप्ता, विशाल गुप्ता, आकाश कुमार, पवन कुमार, रीतेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पचंबा में भी हुई अभियान की शुरूआत
इधर पचंबा के श्री रानी सती दादी चैक स्थित हनुमान मंदिर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि के कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी की विधिवत् पूजा और हनुमान चालीसा पाठ कर की गई। समर्पण निधि की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह द्वारा की गई। समर्पण निधि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला सचिव एकल अभियान मुकेश चंद्रवंशी विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख शिव शक्ति साहा, नगर उपाध्यक्ष रितेश कुमार, हरि मोहन कन्धवे, सदानंद वर्मा, संतोष चैरसिया, पंकज गुप्ता, संदीप मालाकार, गौतम सोनी, सीताराम हिंदू, कृष्ण मुरारी राम, बृजेश कुमार और सैकड़ों सनातनी उपस्थित थे।