LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रसूता से रुपये लेने के मामले में जांच के लिए पहुंचे चिकित्सा प्रभारी

एएनएम मंजू कुमारी पर प्रसुता से रूपये लेने का लगा है आरोप

गिरिडीह। गिरिडीह सिविल सर्जन के निर्देश पर सरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ. बिनय कुमार ने सरिया अस्पताल में कार्यरत एएनएम मंजू कुमारी पर प्रसूता से रुपये माँगने की आरोपों का जांच शुक्रवार को किया। विदित हो कि मंजू कुमारी पर नगर केशवारी की एक महिला अंजू देवी ने आरोप लगाया था कि डिलवरी कराने के नाम पर दो हजार रुपए की जबरदस्ती मांग की थी नही देने पर दोनों जच्चा-बच्चा को तीन घण्टे तक रोके रखा था। प्रभारी बिनय कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन के निर्देश पर यह जांच की गई। शुक्रवार को अंजू देवी एवं मंजू कुमारी सरिया अस्पताल पहुंचे। जहाँ प्रभारी ने दोनों पक्षो से जानकारी ली।
इस क्रम में अंजू देवी ने साफ कहा कि मैं प्रसव में थी, इसी बीच मेरी सास से मंजू कुमारी ने दो हजार की मांग की तो सास ने पांच सौ रुपए देने की बात कही। जिससे नाराज मंजू ने मुझे रिलीज करने से इनकार कर दिया। बाद में मेरे परिचित बबलू मंडल के हस्तक्षेप से मुझे छोड़ा गया। वहीं बबलू मंडल ने प्रभारी से स्पष्ट कहा कि ऐसे लोगों को सरिया से हटा देना चाहिए। एएनएम मंजू कुमारी ने कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है और दो हजार रुपए की बात तो निराधार है इसके बाद प्रभारी ने मंजू कुमारी से 24 घण्टे में लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा । इधर प्रभारी बिनय कुमार ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले की रिपोर्ट सिविल सर्जन को सोपेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons