साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर मिली सफलता
- फर्जी बैंक कर्मी बनकर करते थे ठगी, प्रतिबिम्ब पोर्टल के मिली सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
- अपराधियों के पास से जप्त किए गए 8 मोबाइल, 11 सिम, 1 बाइक बरामद
गिरिडीह। साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक फिर गिरिडीह पुलिस को चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने मे ंसफलता हाथ लगी है। बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बेंगाबाद एवं बिरनी थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित छापामारी करते हुए कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के बाराडीह का रहने वाला 19 वर्षीय गोविन्द मंडल, बिरनी के बासोडीह टोला करमाटाड का 20 वर्षीय विशाल मंडल, मुफस्सिल थाना के महेशपुर का 19 वर्षीय चंदन मंडल, बेंगाबाद मुंडहरी का 20 वर्षीय मेराज अंसारी शामिल है। अपराधियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल, 11 सिम, 1 बाइक बरामद किया है।
बताया गया कि उक्त अपराधी साइबर ठगी करने के लिए फर्जी बैंक कर्मी बनकर लोगो को झाँसे में लेकर ओटीपी पासवर्ड प्राप्त कर पैसे ठगी करते थे। साथ ही गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ राशि दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे और मित्रा एप्प के माध्यम से लोगो के ई वालेट का नम्बर प्राप्त कर उन्हे कॉल कर उनसे पैसो की ठगी करते थे।
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी अरविन्द कुमार और दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे।