LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पचंबा-जमुआ सड़क चाौड़ीकरण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप

जनहित मोर्चा के सचिदानंद सिंह ने पीएमओ व राज्य के सीएम को लिखा पत्र

कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सरकार को किया जा रहा है गुमराह

गिरिडीह। पचंबा-श्रवण वाया जमुआ सड़क के चाौड़ीकरण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत जनहित मोर्चा के जिला संयोजक सचिदानंद सिंह ने पीएमओ समेत राज्य के सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कि है। पत्र में कहा गया है कि एग्रीमेंट के मुताबिक सड़क निर्माण कर रही कम्पनी जीकेसी प्रोजेक्ट का कार्य अवधि समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके कम्पनी के कंसल्टेंट फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत कर न सिर्फ सरकार को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि सरकारी राशि भी हड़पने की साजिश कर रहे हैं।

संयंत्र से निकलने वाले धुंए से खेत में लगे फसल को हो रहा नुकसान

पत्र के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए जमुआ के टीकामघा में स्थापित संयंत्र के लिए स्थानीय किसानों की लीज पर ली गई जमीन की अवधि भी पुरी हो गई है, फिर भी किसानों की जमीन से संयंत्र नही हटाया जा रहा है। संयंत्र से निकलने वाले धुंए से स्थानीय किसानों की खेत में लगे फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है। सड़क निर्माण में कई तरह की अनियमितता बरते जाने का भी आरोप प्रेषित पत्र में लगाया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि निर्माण कार्य मे उपयोग होने वाले पानी का इंतजाम कम्पनी को परम्परागत जलस्रोतों से करना था, पर कम्पनी ने अपनी सुविधा के लिए संयंत्र परिसर में डीप बोरिंग कर मानक प्रावधान के विपरीत भूगर्भीय जल का प्रचुर मात्रा में दोहन किया है। सिंह ने पुरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons